Thursday, January 14, 2010

zazbaat

...मोम के है ज़ज्बात ...पिघल जाते है ....
...दिल न संभले ...फिर भी हम संभल जाते है....
..शायराना मौसम में ऐ ग़ालिब....
.....दिल से कुछ अलफ़ाज़ निकल जाते है.....

phool

....यारो से न की यारी ...न फूलो से मोहब्बत.......
....हर बार ज़ख्म खाया जब की तेरी चाहत.......
...तुम ने किसी और को चुनना था चुन लिया......
....जो राज़ थे दिल में मेरे....उसे  तेरी  आँखों  से सुन लिया......
....होना नहीं है ठीक मोहोब्बत ज़माने में आज कल .....
....जो हुवे तेरे दर पर रुसवा  ...तो मयखानों को चुन लिया......


....यारो से न की यारी ...न फूलो से मोहब्बत.......
....हर बार ज़ख्म खाया जब की तेरी चाहत......

shabnam

...सेहर की धुप में ....मैंने जिसको खिलते देखा.....
....वक़्त के हाथो से ....आँचल को फिसलते देखा.....
...कुछ खुद से  कुछ ज़माने से सहमी है ...मोहोब्बत......
...तुझे गौर से देखा तो ज़िन्दगी...फिर मैंने कब आइना देखा.....
..गम मेरा ही कम नहीं.....जो दर्द का दरिया देखा.....
....दौलत की गहरी खायी मैं ...शबनम को लिपटते देखा.....
....जिंदा लोगो की भीड़ मैं ...मुर्दों का काफिला देखा .......

........ऐ खुदा तेरी कायनात मैं......क्या देखा क्या नहीं देखा.......
.....ज़िन्दगी की नीलामी मैं मेरी....लोगो ने फायदा देखा........